श्रीराम मन्दिर पर विधि विधान पूर्वक ध्वज दंड स्थापित किया गया
श्रीराम मन्दिर पर विधि विधान पूर्वक ध्वज दंड स्थापित किया गया

By:- Nirjala
अयोध्या(हिन्द भास्कर):- वैशाख शुक्ल द्वितीया मंगलवार को प्रातः आठ बजे श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर विधि विधान पूर्वक ध्वज दंड स्थापित किया गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार ध्वज दंड बयालीस फुट लंबा है।
इसे स्थापित करने की प्रक्रिया प्रातः साढ़े छह बजे प्रारम्भ होकर आठ बजे पूर्ण हुई। आप को बता दें कि शिखर कलश समेत मन्दिर की ऊंचाई 161फुट है अब इसमें 42 फुट का ध्वज दंड भी जुड़ गया है।
What's Your Reaction?






