प्रशिक्षण को जीवन में उतारने की करें कोशिश: ई० ए०एन० त्रिपाठी
गोरखपुर के आभूराम तुर्कवालिया स्थित पंडित त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी किसान इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड के तीन दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के आचार्य डॉ वकील धर दुबे ने कहा कि संबंधों में विश्वास का पूर्ण रूप से समावेश होना चाहिए और प्रशिक्षण को अपने कार्य व्यवहार में उतारने की आवश्यकता है।
स्काउट और गाइड सेवा और समर्पण के भाव को सिखाता है, यह बात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे त्रिपाठी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन ई० अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि जो प्रशिक्षण आपने प्राप्त किया है उसे जीवन में उतारने की कोशिश करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के निदेशक प्रशांत द्ववेदी ने कहा कि मनुष्य को अपने लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए और उसके अनुरूप कार्य करना चाहिए।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्काउट और गाइड की महत्ता पर प्रकाश डाला। भारत स्काउट और गाइड के गोरखपुर जनपद से नियुक्त प्रशिक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के कार्य विधि को बताया।
इस अवसर पर बी०टी०सी० कॉलेज के प्राचार्य डॉ कृष्ण मुरारी पाठक, डॉ वंदना पांडेय, ओंकार नाथ त्रिपाठी और बी.एड विभाग के प्रवक्ता डॉ राजीव सिंह, सहित समस्त प्रवक्ता तथा इंटर कालेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट गाइड प्रशिक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय और विद्यालय के स्काउट गाइड सहयोगी सतीश चन्द द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?
