अंग्रेजी विभाग के शोधार्थी बने स्नातकोत्तर छात्रों के मेंटर
कुलपति प्रो. पूनम टंडन की प्रेरणा से शुरू हुई पहल
प्रत्येक शोध छात्र करेगा 5 स्नातकोत्तर छात्रों का मार्गदर्शन
कुलपति प्रो. पूनम टंडन की प्रेरणा से शुरू हुई पहल
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत विभाग के शोध छात्र स्वेच्छा से मेंटोर की भूमिका निभाएंगे। प्रत्येक शोध छात्र 5 स्नातकोत्तर छात्रों का मार्गदर्शन करेगा और उन्हें शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास में सहायता प्रदान करेगा।
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि इस पहल की प्रेरणा उन्हें कुलपति प्रो. पूनम टंडन से मिली है, जो हमेशा इस बात पर बल देती हैं कि वरिष्ठ और कनिष्ठ के बीच सहयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल छात्रों के शैक्षणिक विकास में सहायक होगी, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।
प्रो. शुक्ल ने कहा कि इस पहल के तहत विभाग में शोध छात्रों ने स्वेच्छा से स्नातकोत्तर छात्रों को मार्गदर्शन देने का दायित्व उठाया है। उन्होंने बताया कि इस पहल का सूत्रवाक्य है “लर्न , लीड एंड लाइट द वे” . इसके तहत छात्रों और शोध छात्रों के समूह बनाए जा रहे हैं।
इस पहल में अभी तक मेंटर बनने वाले शोध छात्र क्रमशः नितेश सिंह ,ज़हरा शमशेर ,विशाखा दीक्षित, हर्षिता तिवारी,ऋचा पल्लवी, श्रेया मिश्रा, मुक्तेश ,अंजलि कुमारी,प्राची रस्तोगी, नूतन पटेल तथा आयुषी कुशवाहा हैं।
यह पहल विभाग के शैक्षणिक और सामाजिक वातावरण को मजबूत करने के साथ-साथ छात्रों के करियर निर्माण में भी सहायक होगी।
What's Your Reaction?