7 जनवरी को समारोहपूर्वक मनाई जाएगी बाबू बालमुकुंद लाल की 151वीं जयंती
बाबू बालमुकुंद लाल की 151वीं जयंती समारोह की तैयारियां पूरी
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
अपनी निष्ठा, ईमानदारी व प्रतिष्ठा के लिए प्रसिद्ध बाबू बालमुकुंद लाल की 151वीं जयंती के अवसर पर 7 जनवरी, 2025 को डी. बी. इंटरमीडिएट कॉलेज, बेनीगंज के प्रांगण में भव्य उत्सव का आयोजन होगा. यह जानकारी बाबू बालमुकुंद लाल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टीगण द्वारा प्रदान की गई है.
बाबू बालमुकुंद लाल ने अपने सेवा कार्यों हेतु अत्यंत प्रतिष्ठा प्राप्त की. गोरखपुर शहर की बुनियाद में उनकी आभा है. उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य व धार्मिक कार्यों में योगदान हेतु विशेष रूप से याद किया जाता है. उन्होंने गोरखपुर शहर को दो इंटर कॉलेज और एक हॉस्पिटल की सौगात दी, जो आज भी गतिमान है. स्त्री शिक्षा की दिशा में उनकी पहल ऐतिहासिक महत्व की है. आजादी से पहले ही उन्होंने गोरखपुर शहर रामदेई देवी कन्या इंटर कॉलेज का निर्माण करवाया.
वह नवजागरण की चेतना से प्रभावित थे. तत्कालीन सामाजिक-सांस्कृतिक सुधार आंदोलन से प्रभावित होकर अपना जीवन व संपत्ति समाज की उन्नति में आहूत कर दिया. वारिस न होने की स्थिति में उन्होंने अपनी संपत्ति का ट्रस्ट बनाकर समाजिक कार्यों हेतु समर्पित कर दिया. बाल मुकुंद लाल इस्टेट ट्रस्ट के नाम से यह ट्रस्ट आज भी अपना सक्रिय योगदान दे रहा है. इसके ट्रस्ट के अंतर्गत बालमुकुंद लाल चैरिटेबल ट्रस्ट, बनमाली दास चिकित्सालय, डी बी इंटरमीडिएट कॉलेज, रामदेई देवी कन्या इंटर कॉलेज, श्री ठाकुर संवालिया जी ट्रस्ट मौजूदा समय में भी कार्यरत हैं.
बाबू बालमुकुंद लाल का जन्म सन 1873 व निधन सन 1934 में हुआ था. उनकी पुष्टिमार्गी वल्लभ संप्रदाय में गहरी आस्था थी. उनके द्वारा निर्मित ट्रस्ट के तहत आज भी श्री गोपाल मंदिर, काशी का यथासंभव पोषण होता है. दिलचस्प है कि रामनगरी अयोध्या में स्थित एकमात्र पुष्टिमार्गी दिव्य श्रीकृष्ण मंदिर का निर्माण बाबू बालमुकुंद लाल ने कराया. 7 जनवरी को आयोजित भव्य समारोह को सम्बोधित करने काशी षष्ठ पीठाधीश्वर प. पू. गो. श्याममनोहर लाल जी व गोस्वामी श्री प्रियेन्दु बाबा जी आ रहे हैं. अपरान्ह 11 बजे से आयोजित समारोह 2 बजे तक चलेगा. समापन भोजन प्रसाद के साथ होगा. ट्रस्टी डॉ.आनंद किशोर, अनंत प्रकाश अग्रवाल, राम जी अग्रवाल एवं शगुन अग्रवाल ने बताया इस अमृत जन्मोत्सव समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
What's Your Reaction?