स्वामी विवेकानंद जैसे महान विभूति थे डॉ ०एस ०एन० पाठक - लक्ष्मण विश्वकर्मा

Sep 9, 2024 - 15:05
 0  307
स्वामी विवेकानंद जैसे महान विभूति थे डॉ ०एस ०एन० पाठक - लक्ष्मण विश्वकर्मा

धूमधाम से मनाया गया भारद्वाज पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस

पति के सपनो को साकार करना ही मेरा उद्देश्य-सुनीता पाठक

बेहतर शिक्षा के साथ सुलभ स्वास्थ्य सेवा ही मेरा लक्ष्य-डॉ0 ऋषभ पाठक

हिन्द भास्कर 

पीपीगंज।

भारद्वाज पब्लिक स्कूल का 14 वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को पीपीगंज स्थित उत्सव मैरेज हाल में पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह के धार्मिक,सांस्कृतिक,राष्ट्रवादी नृत्य एवं अनेक प्रकार के प्रेरणात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

  इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कहा कि स्वर्गीय डॉ एस एन पाठक की सोच एवं कृतित्व स्वामी विवेकानंद जी से पूरी तरह प्रेरित थी और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्होंने सामान्य परिवार और परिवेश एवं संघर्षों से चिकित्सा क्षेत्र की उच्चतम योग्यता हासिल करने के बावजूद बड़े शहरों की मोटी कमाई का अवसर छोड़ इस पिछड़े छेत्र के गरीबों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने का संकल्प लेते पीपीगंज को अपनी कर्मभूमि बनाकर निरन्तर सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी।उनकी सोच थी कि चिकित्सा के साथ ही इस क्षेत्र के बच्चों के बेहतरीन भविष्य के लिए भारद्वाज पब्लिक स्कूल की स्थापना की जहां निरन्तर उनकी पत्नी सुनीता पाठक जी तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अनुशाशन के साथ ही बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराकर उनके सपनों को साकार करने का पूरा प्रयास कर रही हैं जिसके लिए हम सब इस परिवार के आजीवन ऋणी है।

  जबकि विद्यालय के संरक्षक एवं स्व0 डॉ एसएन पाठक के सुपुत्र डॉ0 ऋषभ पाठक ने कहा कि मेरे पिता के मुझे डॉक्टर बनाने के सपनो को साकार करने के लिए मेरी माँ स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद निरन्तर संघर्ष करती रहीं और आज उन्हीं की देन है और मुझे इस बात का गर्व है कि मुझे एक डॉक्टर बनकर आज आप सभी के बीच मंच पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।आने वाले दिनों में मैं अपनी माँ के साथ आप सभी के सहयोग उनके द्वारा चिकित्सा एवं शिक्षा के पावन सेवा के अवसर को पूरी निष्ठा एवँ ईमानदारी से करने लिए कृत संकल्पित हूँ।

  वहीं भारद्वाज पब्लिक स्कूल एवं भारद्वाज हॉस्पिटल की निदेशक सुनीता पाठक ने कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार स्व0 डॉ एसएन पाठक जी के सपनो को पूरा करने एवं लोगो को बेहतर चिकित्सा के साथ साथ बेहतर शिक्षा,संस्कार एवं अनुशाशन इस क्षेत्र के बच्चों को देकर उनके उज्जवल भविष्य को  संवारने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।आज बच्चों की शिक्षा में मोबाइल जितना उपयोगी है उससे कहीं ज्यादा हानिकारक है,इसके लिए अभिभावकों को जागरूक होकर अपने बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए उन्हें समय के साथ साथ प्रेरणात्मक किस्से,कहानियां अपनी संस्कृति से जोड़ना होगा जिससे उनमें शिक्षा के साथ ही एक अच्छा इंसाम बनकर देश एवं समाज की बेहतरीन सेवा करते हुए आगे बढ़े।

समारोह के अंत मे सभी सह भागियो को निदेशक एवं संरक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।

  इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी और भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow