एनसीएल सीईटीआई परिसर में बच्चों ने सुनी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवन गाथा

Aug 3, 2025 - 22:27
 0  18
एनसीएल सीईटीआई परिसर में बच्चों ने सुनी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवन गाथा

ज्योत्सना महिला समिति ने बच्चों के लिए आयोजित किया श्री राम कथा वाचन सत्र

अमरेश मिश्र 

हिन्द भास्कर, सोनभद्र।

एनसीएल मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति द्वारा रविवार को सीईटीआई परिसर में बच्चों के लिए श्री राम कथा वाचन सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवन गाथाएं सरल, रोचक और शिक्षाप्रद रूप में सुनाना रहा।

कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक (आईआर), एनसीएल एवं बाल रामायण के रचयिता पाणि पंकज पांडेय ने उपस्थित बच्चों को श्री राम के जीवन प्रसंगों और रामायण से जुड़े ज्ञानवर्धक तथ्यों से अवगत कराया। यह सत्र पूरी तरह संवादात्मक रहा, जिसमें बच्चों ने उत्सुकतापूर्वक प्रश्न पूछे।

कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के भावपूर्ण पाठ से हुई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर श्रोताओं का मन मोह लिया।

ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा बी. के. दुर्गा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति की अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई और बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी उत्साहवर्धक बना दिया।

ज्योत्सना महिला समिति द्वारा 5 वर्ष और उस से अधिक की आयु वर्ग के बच्चों के लिए श्री राम कथा वाचन सत्र प्रति रविवार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हर सप्ताह नई-नई कथाएं और प्रसंग बच्चों को सुनाए जा रहे हैं। साथ ही, आगामी सत्रों में बच्चों के लिए रामायण पर आधारित प्रश्नोत्तरी (क्विज़) प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिससे उनकी जानकारी को परखने और बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

ज्योत्सना महिला समिति का यह प्रयास भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से नई पीढ़ी को जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow