स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे में चलाया जा रहा “स्वच्छता अभियान”
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे में चलाया जा रहा “स्वच्छता अभियान”

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- भारतीय रेलवे पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दो चरणों में “स्वच्छता अभियान” चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, फ्रेट एवं डीएम महेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, बस्ती, बादशाहनगर एवं ऐशबाग जं0 पर गहन साफ-सफाई के लिए स्वच्छता शपथ दिलाई गयी तथा स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी।
जिसमें रेल यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों, संविदा सफाई कर्मचारियों और खानपान वेंडरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसी क्रम में मण्डलीय चिकित्सालय बादशाहनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश चन्द्र ने रेलवे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई तथा लखनऊ एवं ऐशबाग जं0 रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा यात्रियों को पान खाकर न थूकने और गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक किया गया तथा कूड़े के पृथक्करण (सेग्रीगेशन) के महत्व को समझाते हुए एक स्वच्छता रैली भी निकाली गई।
जिसमें स्वच्छता के प्रति सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिए तथा स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी यात्रियों और कर्मचारियों से स्वच्छता बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील गई। इसके अतिरिक्त, सभी स्टाफ को ’मैकेनाइज्ड क्लीनिंग’ मशीनों के संचालन और रखरखाव का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
What's Your Reaction?






