एनटीपीसी सिंगरौली ने पत्रकार वार्ता में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सामाजिक प्रतिबद्धता को साझा किया

हिन्द भास्कर, सोनभद्र।
एनटीपीसी सिंगरौली ने 18 अगस्त 2025 को प्रशासनिक भवन सभागार में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जिसमें संदीप नायक, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स), सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), डॉ एस के सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संजीवनी चिकित्सालय एवं सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने मीडिया के साथ संचालन में उपलब्धियों और सामुदायिक विकास कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
सत्र के दौरान, एनटीपीसी सिंगरौली ने ऊर्जा दक्षता और क्षेत्र में सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवीन पहलों, संचालन से जुड़ी उपलब्धियों, और भविष्य की योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। मीडिया को संबोधित करते हुये श्री नायक ने कहा कि, “स्टेज-III (2x800 मेगावाट) विस्तार परियोजना में तेज़ी से कार्य चल रहा है। अति आधुनिक Ultra Super Critical technology के उपयोग के साथ तृतीय चरण के यूनिट-8 का कार्य 05.05.2028 तक तथा यूनिट-9 का कार्य 05.09.2028 तक पूरा करने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है। उन्होने यह भी उल्लेख किया कि जुलाई 2025 में यूनिट #8 का बॉयलर कॉलम सफलतापूर्वक स्थापित किया गया है, जो एक प्रमुख उपलब्धि रही।“ कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत, संयंत्र ने समुदायों के साथ सक्रिय भागीदारी बनाए रखी है। ‘संजीवनी अस्पताल’ द्वारा 24x7 ACLS एम्बुलेंस, मोबाइल मेडिकल यूनिट, और नेत्र एवं आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविरों की सुविधा प्रदान की जा रही है। बालिकाओं के सशक्तिकरण, कौशल विकास प्रशिक्षण (सिलाई, कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग आदि) एवं शैक्षिक सहयोग कार्यक्रम स्थानीय संगठनों जैसे "वनिता समाज" के साथ मिलकर संचालित किए जा रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में एक प्रश्नोत्तर सत्र भी शामिल था, जिसमें एनटीपीसी के अधिकारियों ने संचालन, पर्यावरणीय प्रतिबद्धताओं और तकनीकी प्रगति से जुड़े सवालों के उत्तर दिए। परियोजना की दिशा और समर्पण को रेखांकित करते हुए, परियोजना प्रमुख श्री नायक ने कहा “एनटीपीसी सिंगरौली निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है और भविष्य की तैयारी में जुटा है। स्टेज-III परियोजना के तेज़ी से निर्माण के साथ, हम राष्ट्रीय ऊर्जा लक्ष्यों को साकार करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।”
प्रणाली की कार्यकुशलता और स्थायित्व पर बल देते हुए, श्री जोसफ बास्टियन मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने कहा, “हमारे इंजीनियरिंग दलों ने संचालन और निर्माण दोनों में उत्कृष्टता दिखाई है। सुरक्षा, विश्वसनीयता और नवाचार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।” इसी कड़ी में लोगों और समुदायों के प्रति संगठन की ज़िम्मेदारी को दोहराते हुए, मानव संसाधन प्रमुख, सिद्धार्थ मण्डल ने टिप्पणी की, “हमारी सीएसआर नीतियाँ केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सामाजिक प्रभाव को केंद्र में रखती हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में हम लगातार सार्थक कार्य कर रहे हैं।”
इस पत्रकार वार्ता ने एनटीपीसी सिंगरौली की संचालन कुशलता, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामाजिक समर्पण को उजागर किया। परियोजना की प्रगति, फ्लाई ऐश प्रबंधन में अग्रणी योगदान, और सीएसआर के प्रभावी क्रियान्वयन ने यह स्पष्ट कर दिया कि एनटीपीसी सिंगरौली न केवल ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में क्षेत्रीय विकास में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में जय प्रकाश कुशवाहा द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया, एवं मंच संचालन की भूमिका डॉ. ओम प्रकाश (उप महाप्रबंधक मानव संसाधन)ने निभाई।
What's Your Reaction?






