किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा:- कृषि मंत्री
किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा:- कृषि मंत्री

कुशीनगर(हिन्द भास्कर):- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को कुशीनगर जनपद के विभिन्न स्थानों पर किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खाद की दुकानों पर छापा मारकर कालाबाजारी और जमाखोरी की जांच की। इस दौरान उन्होंने कुशीनगर स्थित निरीक्षण भवन, पडरौना में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जनपद में उर्वरक की उपलब्धता, वितरण, ओवररेटिंग, टैगिंग, यूरिया की अप्रत्याशित खपत एवं बिक्री, डायवर्जन रोकथाम तथा प्रवर्तन टीम की कार्यवाही जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने जय किसान जंक्शन, नेबुआ (नौरंगिया), शंकर बीज भंडार नेबुआ (रायगंज), एग्री क्लीनिक एंड एग्री बिजनेस, नेबुआ (रायगंज), प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, नेबुआ (रायगंज) तथा एग्रीजंक्शन कृषि केंद्र, खड्डा कुशीनगर सहित कई अन्य स्थानों पर छापेमारी की।
निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों को खाद की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी खाद व्यापारी या कृषि विभाग का अधिकारी किसानों को उचित मात्रा में खाद न देने या किसी भी प्रकार की लापरवाही करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री शाही ने अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी किसान को अधिक मूल्य पर खाद्य न बेची जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन दुकानों पर कम मात्रा में खाद है, वहां तुरंत खाद पहुँचाई जाए ताकि किसानों को परेशानी न हो। कृषि मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के औचक निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे। पडरौना में विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






