बढ़ती ठंड एवं शीतलहर से बचाव को लेकर मंत्री ए.के शर्मा ने की ज़ूम बैठक
बढ़ती ठंड एवं शीतलहर से बचाव को लेकर मंत्री ए.के शर्मा ने की ज़ूम बैठक
- सिर्फ खानापूर्ति नहीं, पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें : मंत्री ए.के शर्मा
- तीन दिवस में कंबल/ब्लैंकेट वितरण पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश
- माघ मेला क्षेत्र मैं रेन बसेरा एवं अलाव के पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश
- गौशालाओं में भी अलाव एवं तिरपाल सहित सभी व्यवस्थाएं हो मौजूद
वाराणसी(हिन्द भास्कर):- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए वाराणसी के सर्किट हाउस से ज़ूम के द्वारा प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक को संबोधित मंत्री ए के शर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति न करे, बल्कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ करें। उन्होंने कहा कि ठंड के कारण किसी भी गरीब, असहाय, निराश्रित व्यक्ति को परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। मंत्री ने कहा कि आने वाले तीन दिन के अंदर कंबल एवं ब्लैंकेट का वितरण अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए, तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सहायता वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे।
मंत्री शर्मा ने कहा कि सभी प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रैन बसेरों की जानकारी देने के लिए स्पष्ट होर्डिंग एवं साइनेज लगाए जाएं, ताकि जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरों की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई व्यक्ति खुले में सोता हुआ पाया जाए तो उसे तत्काल रैन बसेरे में शिफ्ट कराया जाए और वहां भोजन, पीने का पानी, कंबल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
वहीं माघ मेला को देखते हुए मंत्री ए.के शर्मा ने कहा कि मेला क्षेत्र में रैन बसेरों एवं अलाव की पर्यापत व्यवस्था की जाए, जिससे श्रद्धालुओं, कल्पवासियों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से राहत मिल सके। साथ ही सभी कान्हा एवं अन्य गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल एवं अलाव की अनिवार्य व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
साथ ही मंत्री ने कहा कि सभी रैन बसेरों को निकटवर्ती अस्पतालों एवं डिस्पेंसरी पास लगाए जाए जिस से से किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों की नियमित निगरानी, साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर वाराणसी के नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने ठंड को देखते हुए वाराणसी नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों एवं बीएचयू परिसर में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि सभी रैन बसेरों में पीने का पानी, भोजन एवं साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी अपर नगर आयुक्त एवं जोनल अधिकारी प्रतिदिन शाम को क्षेत्र भ्रमण कर खुले में सो रहे व्यक्तियों को रैन बसेरों में शिफ्ट कराते हैं। नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि गौशालाओं में पशुओं के लिए तिरपाल एवं अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है।
बैठक में लखनऊ, प्रयागराज, मुरादाबाद, आगरा सहित अन्य जनपदों के नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों ने भी अपने-अपने जनपदों में ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस वर्चुअल समीक्षा बैठक में निदेशक नगरीय निकाय/सचिव अनुज झा, अजय कुमार शुक्ला, प्रदेश के सभी नगर आयुक्त, सभी अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
