कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था न होने पर साउंड जलाकर ठंड से बचने को स्थानीय लोग मजबूर

कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था न होने पर साउंड जलाकर ठंड से बचने को स्थानीय लोग मजबूर

Dec 27, 2025 - 09:35
 0  10
कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था न होने पर साउंड जलाकर ठंड से बचने को स्थानीय लोग मजबूर

प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- एक ओर ठंड अपने चरम पर है, दूसरी ओर पट्टी नगर में अलाव की व्यवस्था पूरी तरह नदारद दिखाई दे रही है। हालात ऐसे हैं कि बढ़ती ठंड के बीच वार्ड नंबर 6 चमन चौक चौराहे पर अलाव न मिलने पर नगर वासियों ने नाराजगी जताया।

चमन चौक चौराहे के व्यापारियों ने बताया कि कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल से बताया गया कि चमन चौक चौराहे अलाव की व्यवस्था करा दीजिए आए दिन हम सभी लोग अलाव की व्यवस्था न होने के कारण लगातार साउंड जलाकर आंच से हाथ सेंकने को मजबूर हैं। और नगर पंचायत की तरफ से कोई भी अलाव की व्यवस्था नहीं दी जा रही है।

व्यापारियों ने प्रशासन से अपील किए है कि चमन चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जाए। ठंड से बचाव की न्यूनतम व्यवस्था क्यों नहीं? नाम न छापने शर्त पर चमन चौक चौराहे के कई लोगो ने कहा कि हर साल ठंड में अलाव की व्यवस्था होती रही है, लेकिन इस बार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने मांग की है कि नगर पंचायत तत्काल चमन चौक चौराहे और संवेदनशील इलाकों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow