भारतीय समाज, संस्कृति और जीवन मूल्यों का दर्पण है संस्कृत कथा साहित्य : रमेश चन्द्र
भारतीय समाज, संस्कृति और जीवन मूल्यों का दर्पण है संस्कृत कथा साहित्य : रमेश चन्द्र

गाजीपुर(हिन्द भास्कर):- स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के भाषा संकाय के अन्तर्गत संस्कृत विभाग की पूर्व शोध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन विभागीय शोध समिति एवं अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महाविद्यालय के सेमिनार कक्ष में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक, शोधार्थी व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
उक्त संगोष्ठी मे संस्कृत विभागके शोधार्थी रमेश चंद्र ने अपने शोध-प्रबन्ध शीर्षक "संस्कृत कथा साहित्य में वासवदत्ता एवं दशकुमारचरितम् का तुलनात्मक अध्ययन” नामक विषय पर शोध प्रबन्ध व उसकी विषय वस्तु प्रस्तुत करते हुए कहा कि संस्कृत कथा साहित्य केवल साहित्यिक मनोरंजन का साधन नहीं अपितु भारतीय समाज, संस्कृति और जीवन मूल्यों का दर्पण भी है।
वासवदत्ता और दशकुमारचरितम् दोनों कृतियाँ अपने-अपने आयामों में अनुपम हैं और तुलनात्मक अध्ययन से नई दृष्टि प्राप्त होती है। ”वासवदत्ता को प्रेम एवं भावुकता प्रधान गद्यकाव्य तथा दशकुमारचरितम् को राजनीति, नीति और व्यवहार का यथार्थ चित्रण करने वाला ग्रंथ बताया। वासवदत्ता प्रेम, श्रृंगार और करुण रस की दृष्टि से अद्वितीय है। दशकुमारचरितम् राजनीति, नीति, कूटनीति और जीवन-व्यवहार का जीवंत दर्पण है।
तुलनात्मक अध्ययन से संस्कृत कथा साहित्य की व्यापकता एवं गहनता स्पष्ट होती है। प्रस्तुतिकरण के बाद विभागीय शोध समिति, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ व प्राध्यापकों तथा शोध छात्र-छात्राओं द्वारा शोध पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिनका शोधार्थी रमेशचन्द्र ने संतुष्टिपूर्ण एवं उचित उत्तर दिया। उस के बाद समिति एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0(डॉ0) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने शोध प्रबंध को विश्वविद्यालय में जमा करने की संस्तुति प्रदान किया।
इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो0 (डॉ0) जी. सिंह शोध निर्देशक डॉ0 नन्दिता श्रीवास्तव, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 समरेन्द्र नारायण मिश्र, प्रो0(डॉ0) अरुण कुमार यादव, डॉ0 रामदुलारे, डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 अमरजीत सिंह, डॉ0 कमलेश, प्रो0(डॉ0) सत्येंद्र नाथ सिंह, डॉ0 योगेश कुमार, डॉ0 उमानिवास मिश्र, डॉ0 स्मृति जायसवाल, डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, डॉ0 पीयूष कांत सिंह, प्रदीप सिंह एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा शोध छात्र छात्रएं आदि उपस्थित रहे।
अंत मे डॉ0 समरेंद्र नारायण मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया और संचालन अनुसंधान एवं विकास प्रोकोष्ठ के संयोजक प्रो0(डॉ0) जी.सिंह ने किया।
What's Your Reaction?






