ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया गया महा अभियान, जिस के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया गया महा अभियान, जिस के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन

Dec 22, 2025 - 00:00
 0  8
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया गया महा अभियान, जिस के अंतर्गत  नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- नर सेवा नारायण सेवा की पर्याय ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के द्वारा आयोजित कंबल एवं स्वास्थ्य किट तथा कृत्रिम अंग वितरण महा अभियान के क्रम में 21-12-2025 दिन रविवार को पीटीसी कम्पनी ग्राउंड मालवीय नगर ऐशबाग लखनऊ में सघन नेत्र जाँच शिविर लगाया गया जिसमें हज़ारों की संख्या में बुजुर्गों,महिलाओं,असहायों तथा जरूरतमंदों के नेत्र जांच लखनऊ के विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सको एवं नेत्र सहायक टीम द्वारा किया गया!

ज्ञातव्य है कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ समय समय पर मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के भी शिविर लगाती रहती है उसी क्रम में आज ऐसे लोगों को चिह्न्ति भी किया गया जिसका आप्रेशन होना आवश्यक है! उक्त नेत्र जांच शिविर पीटीसी फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ!

इस अवसर पर शिविर का शुभारंभ करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा कि ममता ट्रस्ट का संकल्प नर सेवा नारायण सेवा है, हम सदैव उनकी हर प्रकार की पीड़ा हरने,उनके जीवन में खुशहाली लाने उनके जीवन को सम्मानजनक बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक देगे इस कार्य में हमे समाज के लोगों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन प्राप्त होता रहता है तथा हमारे स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं के श्रम लगनशीलता,अदम्य प्रयास से ही यह सब सम्भव हो पाता है!

इस अवसर पर मुख्य रूप से निदेशक पी.टी.सी इंडस्ट्रीज सचिन अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल,ट्रस्ट टीम के गौरव पाण्डेय,पूर्व मण्डल अध्यक्ष विनोद लोधी, गणेश कन्नौजिया, संतोष धानुक, सरोज दुबे, राम शर्मा, निखिल पाण्डेय, नीरज सिंह,शिवम् दीक्षित,शिवेंद्र मिश्रा, नवीन विरमानी, आनंद, शैलेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow