इन्वेस्ट यूपी: विदेशी प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा और निवेश में गहरी रुचि व्यक्त की

इन्वेस्ट यूपी: विदेशी प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा और निवेश में गहरी रुचि व्यक्त की

Dec 19, 2025 - 22:23
 0  10
इन्वेस्ट यूपी: विदेशी प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा और निवेश में गहरी रुचि व्यक्त की
  • आईआईए एक्सपो के दूसरे दिन इन्वेस्ट यूपी ने वैश्विक निवेश संवाद को दी गति
  • आईआईए टूरिज़्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में इन्वेस्ट यूपी ने अंतरराष्ट्रीय सहभागिता को किया सुदृढ़

वाराणसी(हिन्द भास्कर):- वाराणसी में आयोजित आईआईए इंटरनेशनल टूरिज़्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो के दूसरे दिन इन्वेस्ट यूपी का स्टॉल घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय हितधारकों के लिए निरंतर आकर्षण का केंद्र बना रहा। निवेशकों, उद्योग प्रतिनिधियों, विदेशी प्रतिनिधिमंडलों एवं नीति-निर्माताओं ने स्टॉल का भ्रमण कर उत्तर प्रदेश के विकसित हो रहे निवेश परिवेश, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों तथा नीति समर्थन, सुविधा तंत्र एवं सहयोग की संभावनाओं पर इन्वेस्ट यूपी की टीम के साथ विस्तृत चर्चा की।

विदेशी प्रतिनिधियों के साथ आयोजित एक विशेष संवादात्मक पर उत्तर प्रदेश की बढ़ती वैश्विक पहुँच को और अधिक सशक्त किया। इस सत्र में जिरो कोडेरा, आर्थिक काउंसलर - जापान; धरमकुमार सीराज, उच्चायुक्त - गुयाना; खातुत्शेलो थागवाना, फर्स्ट सेक्रेटरी - दक्षिण अफ्रीका; क्रिश्चियन डिडलियर यियोडुआ जिंगुए औआत्तारा, मिनिस्टर काउंसलर - बुर्किना फासो; अनुरुद्ध क्षत्रिय, महाप्रबंधक (निवेश प्रोत्साहन), इन्वेस्ट यूपी सहित आईआईए के गणमान्य प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

चर्चा का केंद्र खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, ऊर्जा, अवस्थापना, एस0टी0ई0एम0 (STEM), स्वास्थ्य, खेल एवं पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग, संयुक्त उपक्रम तथा दीर्घकालिक साझेदारियों को सुदृढ़ करना रहा। सत्र के दौरान अनुरुद्ध क्षत्रिय ने सुगमकर्ता के रूप में इन्वेस्ट यूपी की भूमिका को रेखांकित करते हुए राज्य की प्रगतिशील नीति रूपरेखा और सुदृढ़ एमएसएमई इकोसिस्टम की जानकारी साझा की।

उन्होंने विशेष रूप से जापानी कंपनियों के साथ संभावित संयुक्त उपक्रमों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जेट्रो द्वारा सहयोग में रुचि रखने वाली कंपनियों की एक संरचित सूची तैयार की गई है। उन्होंने निरंतर संवाद, साझेदार देशों के साथ संस्थागत सहभागिता एवं समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर के लिए आमंत्रित किया, ताकि ऐसे सहयोग ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ के विज़न के अनुरूप आगे बढ़ सकें।

सत्र का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया गया, जिससे संरचित अंतरराष्ट्रीय सहयोग में गहरी रुचि परिलक्षित हुई। इन्वेस्ट यूपी स्टॉल का भ्रमण करने वाले विदेशी प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा और निवेश तत्परता में गहरी रुचि व्यक्त की, वहीं अपने-अपने देशों की इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षमताओं एवं आगामी परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

आपसी सहभागिता को और गहरा करने तथा सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के उद्देश्य से पारस्परिक भ्रमण के लिए आमंत्रण दिए गए। इन्वेस्ट यूपी द्वारा जापान, दक्षिण अफ्रीका एवं गुयाना के साथ संयुक्त उपक्रमों एवं समझौता ज्ञापनों के माध्यम से संरचित बी2बी सहभागिता की संभावनाओं पर विचार का प्रस्ताव रखा गया, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक संपर्क और अधिक सुदृढ़ हो सकें।

आईआईए एक्सपो के दौरान इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (IIA) द्वारा इन्वेस्ट यूपी को कार्यक्रम में उसकी सक्रिय एवं प्रभावशाली सहभागिता तथा उत्तर प्रदेश के औद्योगिक एवं निवेश परिवेश को सुदृढ़ करने के निरंतर प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow