शेरपुर में अगलगी प्रभावित परिवारों से मिले बलिया सांसद सनातन पांन्डेय
शेरपुर में अगलगी प्रभावित परिवारों से मिले बलिया सांसद सनातन पांन्डेय
By:- Nirjala
बलिया(हिन्द भास्कर):- भांवरकोल बलिया सांसद सनातन पांन्डेय रविवार को शेरपुर कलां गांव पहुंचे। जहां इस पंचायत के सेमरा कटान से बिस्थापित दलित बस्ती पुरवा पर गत दिनों अगलगी की घटना से प़भावित परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने अगलगी की घटना में मृत महिला के परिजनों से मिलकर उन्हें सांन्तावना दी। इस मौके पर बस्ती के लोगों ने बिजली की ब्यवस्था नहीं होने पर रोशनी की मांग की।
जिस पर उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को अपने सांसद निधि से अविलम्ब टा़ंस्फार्मर उपलब्ध कराने तथा विद्युत कनेक्शन देने का निर्देश दिया। बस्ती के कटान प़भावित परिवारों का कहना था कि प़शासन दा़रा भले ही हमें यहां बसाया गया है लेकिन आज तक प़शासन की ओर से आवासीय भूमि का आवंटन नहीं किया गया। जिसपर सांसद ने तत्काल जिलाधिकारी से वार्ता कर हरहाल में यहां रह रहे विस्थापितों को भूमि आवंटन एवं प़भावित परिवारों को पा़थमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
इस मौके पर उन्होंने अगलगी प़भावित सभी परिवारों में कम्बल वितरित किया। इस क्रम में सांसद सनातन पांन्डेय शेरपुर कला गांव की पूर्व प्रधान बिजूला राय एवं शेरपुर रामलीला समिति निदेशक गंगासागर राय के आकस्मिक निधन पर उनके दरवाजे पहुंच परिजनों से मिलकर उनके निधन पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में सांसद सनातन पांन्डेय ने कहा कि दुनिया में बहुत लोग पैदा होते हैं तथा मर जाते हैं जिन्हें कोई याद नहीं करता। लेकिन समाजसेवा करने वाले लोग हमेशा ही लोगों के दिलों में रहते हैं।
लोग हमेशा उन्हें जरूर याद करते हैं। इस मौके पर सपा के बरिष्ठ नेता प़देश सचिव अनिल राय, बीरेंद्र यादव, रामेश्वर पांन्डेय, लल्लन राय, शंकरदयाल राय, अरविंन्द राय, शिवजी राय धनंजय राय, बबलू पांन्डेय, कमलाकर पांन्डेय, रविकुमार पांन्डेय, मनीष पांन्डेय ,अंगद मिश्रा, शंकर चौबे, बिकास राय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?