भूमाफियाओं द्वारा कर्बला की जमीन कब्जा करने की कोशिश,तनाव के बाद 4 थानों की पुलिस बल तैनात
भूमाफियाओं द्वारा कर्बला की जमीन कब्जा करने की कोशिश,तनाव के बाद 4 थानों की पुलिस बल तैनात
प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- नगर कोतवाली के चिलबिला फ्लाईओवर (कर्बला) के पास मंगलवार सुबह भूमाफियाओं द्वारा कर्बला की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई।
सुबह 10 बजे जेसीबी से जमीन पर कब्जा करने की सूचना मिलने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आईपीएस प्रशांत राज हुड्डा के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मशीनों को सील कर दिया।
इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस के नियंत्रण में है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
What's Your Reaction?
