गाजीपुर: पीजी कॉलेज में सेबी के सहयोग से ‘करियर इन सिक्योरिटीज मार्केट’ पर कार्यशाला सम्पन्न
गाजीपुर: पीजी कॉलेज में सेबी के सहयोग से ‘करियर इन सिक्योरिटीज मार्केट’ पर कार्यशाला सम्पन्न

गाजीपुर(हिन्द भास्कर):- पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग और सेबी की शैक्षिक संस्था, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (एनआईएसएम) के संयुक्त तत्वावधान में 22-23 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला ‘करियर इन सिक्योरिटीज मार्केट’ का शनिवार को समापन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 राघवेंद्र कुमार पांडेय ने की।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के कौशल विकास और व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ0 संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला छात्रों के करियर में नया आयाम जोड़ेगी और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में सहायक होगी।
सेबी और एनआईएसएम के प्रशिक्षक प्रसून और अनिल दुबे ने बी.कॉम व एम.कॉम के छात्र-छात्राओं को दो बैचों में भारतीय अर्थव्यवस्था, मुद्रा और प्रतिभूति बाजार की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला में प्रत्येक छात्र को 6 घंटे का व्यापक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बचत, बजट, बैंक और बीमा की कार्यप्रणाली, भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं, पोंजी योजनाओं की पहचान और बचाव के उपाय, सेबी की भूमिका और वित्तीय बाजार से संबंधित अन्य विषय शामिल रहे। कार्यक्रम में डॉ0 शशि शेखर, डॉ0 नितीश कुमार सिंह, डॉ0 संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 रमेश चंद्र सहित 250 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
यह कार्यशाला छात्रों के लिए वित्तीय जागरूकता और करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी।
What's Your Reaction?






