पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,दो थानाध्यक्ष 5 दरोगा सहित कुल 25 लोग हुए लाइन हाजिर
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,दो थानाध्यक्ष 5 दरोगा सहित कुल 25 लोग हुए लाइन हाजिर
कुशीनगर(हिन्द भास्कर):- देर रात एडीजी के जिले में रुकने के बाद पुलिसकर्मियों पर बड़ी गाज गिरी है। दो थानाध्यक्ष 5 दरोगा सहित कुल 25 लोग को एडीजी ने लाइन हाजिर कर दिया है। कसया थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, तमकुहीराज के प्रभारी निरीक्षक सुशील शुक्ला, कुशीनगर चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला, बहादुरपुर चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा, पटहेरवा में तैनात दरोगा पवन कुमार सिंह, तमकुहीराज थाने के दरोगा अर्सलाम अहमद, हाटा में तैनात दरोगा मंगेश मिश्रा हुए लाइन हाजिर।
वहीं हाटा थाने में तैनात हवलदार राजेश कुमार सिंह, सिपाही राहुल कुमार पांडेय, तरयासुजान थाने के अरविंद कुमार, सिपाही नवनीत कुमार शुक्ल व विशाल सिंह, हाटा कोतवाली के हवलदार सतीश चंद, सिपाही सुधीर कुमार यादव, डब्लू कुमार, बृजेश यादव व अजय तिवारी, तमकुही राज थाने के सिपाही मोहित कुमार उपाध्याय, चौराखास थाने के हवलदार दिलीप कुमार व सिपाही विकास प्रजापति, खड्डा थाने के सिपाही शशिकेश गोस्वामी, पटहेरवा थाने के हवलदार फूलचंद चौधरी, श्याम सिंह यादव व सिपाही अर्जुन खरवार तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में तैनात हवलदार विनोद कुमार यादव को वृहस्पतिवार को एडीजी ने लाइन हाजिर कर दिया।
What's Your Reaction?
