रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोमती नगर को मिली बड़ी सफलता
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोमती नगर को मिली बड़ी सफलता
                                लखनऊ(हिन्द भास्कर):- रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोमती नगर ने जय किशन शर्मा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह गोमतीनगर स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों के एसी कोचों से कंबल चोरी कर के उन्हें बाहर बजार में बेच देता था।
जिस की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोमती नगर को मिली तो रेलवे सुरक्षा बल ने चोरी किए गए कंबल के साथ जय किशन शर्मा, पुत्र महेश किशन शर्मा, निवासी ग्राम आजाद नगर ककराही दिबियापुर, थाना दिबियापुर, जिला औरैया, उम्र लगभग 30 वर्ष को गिरफ्तारी कर रेलवे सुरक्षा बल गोमती नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 01/25 अंतर्गत धारा 3 RP(UP)Act दर्ज कर जिला कारागार लखनऊ में भेज दिया गया है।
वही इस की जांच रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोमती नगर के सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह द्वारा की जा रही है
What's Your Reaction?
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
