सहकारिता विभाग में करोड़ों का घोटाला,पीसीएफ मुख्यालय के कई अधिकारी जांच के घेरे में
सहकारिता विभाग में करोड़ों का घोटाला,पीसीएफ मुख्यालय के कई अधिकारी जांच के घेरे में

अमिताभ चौबे की रिपोर्ट
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर सख्त कदम उठा रही है पर वहीं कुछ सरकारी विभाग घोटाला बाजी करने में बाज नहीं आ रहे हैं आप को बता दे उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (PCF) के बस्ती मंडल में हुए करोड़ों के धान खरीद घोटाले में कार्रवाई का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
अब ये कार्रवाई का दायरा सिर्फ जिला स्तर पर ही नहीं बल्कि पीसीएफ मुख्यालय तक पहुंच गया है जिस में अब पीसीएफ मुख्यालय के कई अधिकारी भी जांच के घेरे में आ चुके हैं। आप को बता दे क्या है पूरा मामला: यह घोटाला 2023-24 में बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर, बस्ती और संतकबीरनगर में सामने आया है।
जहां पर धान खरीदा ही नहीं गया, बल्कि धान खरीद की प्रक्रिया पूरी दिखाकर लाखों का भुगतान कर दिया गया। बिना भौतिक सत्यापन के किसानों के नाम पर भुगतान दर्शाया गया बल्कि ढुलाई, मजदूरी आदि के नाम पर भी विभाग द्वारा फर्जी खर्च जोड़े गए। सिद्धार्थनगर के जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी को सेवा से तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है।
वहीं अभी तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल 10 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं जांच कर रही एसआईटी और EOW को बड़े स्तर पर गड़बड़ियां मिली हैं। 4200 किसानों के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का गलत उपयोग कर फर्जी भुगतान किया गया।
What's Your Reaction?






