मंत्री ने टीबी रोगियों को वितरण किया पोषण पोटली
मंत्री ने टीबी रोगियों को वितरण किया पोषण पोटली

कुशीनगर(हिन्द भास्कर):- प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्थानीय सीएचसी परिसर में स्वास्थ्य शिविर एवं स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के सी.एच.सी परिसर में पहुँचने पर प्रभारी सीएमओ डॉ0 एस.एन.त्रिपाठी एवं अधीक्षक डॉ0 मार्कण्डेय चतुर्वेदी द्वारा स्वागत किया गया। मंत्री ने परिसर में लगे स्वास्थ्य शिविर के स्टालों का निरीक्षण किया। जिसमें एचआईबी,आयुष्मान कार्ड,क्षयरोग विभाग, आरबीएसके,होंमियोपैथिक,नेत्र विभाग का निरीक्षण करते हुये शिविर में उपचार कर रहे रोगियों एवं पुरुष चिकित्सको द्वारा जानकारी ली गयी।
क्षयरोग स्टाल पर सांसद एवं विधायक द्वारा पाँच टीबी रोगियों में प्रोटीनयुक्त पोषण की पोटली दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में आये 143 मरीजो का विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा उपचार कर उनकी निःशुल्क ब्लड की जाँच करायी गयी तथा दवा भी उपलब्ध कराई गयी। वही मंत्री,सांसद और विधायक एवं भाजपा के कार्यकताओं द्वारा सीएचसी परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को गति दी गयी।
इस दौरान सांसद विजय दुबे,विधायक पीएन पाठक,विवेकानंद पांडेय,डॉ0 असीम राय, मोहन वर्मा,जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,पूर्व विधायक रजनीकांत त्रिपाठी,सी.डी.ओ गुंजन द्विवेदी,अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र,एस.डी.एम डॉ0 संतराज सिंह बधेल,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष किरन जयसवाल,प्रतिनिधि राकेश जयसवाल,मंडल अध्यक्ष आद्या पांडेय,डॉ0 शौनक श्रीवास्तव,डॉ0 जलज सिंह,डॉ0 आशुतोष पांडेय,डॉ0 नेहा,डॉ0 निधिप्रदा मल्ल,निक्षय मित्र नोडल आशुतोष कुमार मिश्र,एसटीएस शाहिद अंसारी,एल टी विजयकृष्ण द्विवेदी,विनोद वर्मा,डॉ0 पल्लवी,डॉ0 संजय सिंह,मीरा दुबे, आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






