अब मरीज के मोबाइल पर मिलेगी लैब रिपोर्ट
अब मरीज के मोबाइल पर मिलेगी लैब रिपोर्ट

कुशीनगर(हिन्द भास्कर):- कुशीनगर के सीएचसी,पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक,एलटी एवं डाटा एंट्री आपरेटर को सीएमओ सभागार में प्रशिक्षित किया गया।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पी.ओ.सी.टी क्वालिटी एवं स्किल डेवलपमेंट सर्विसेज के तहत ओरिएंटेशन एवं स्किल ट्रेनिग में आये प्रशिक्षिक अनुज सिंह,सुबोध सिंह,शिवजी,उमेश चौरसिया,सुधांशु उपाध्याय एवं विश्वामित्र द्वारा जनपद के सभी सीएचसी एवं पीएचसी से आये चिकित्सक,एल टी एवं डीईओ को प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि सरकारी अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज का आभा आधारित पंजीकरण होगा एवं उनका डिजिटल हेल्थ रिकार्ड तैयार किया जायेगा। सभी मरीजों को पैथालॉजी में होने वाली जांचों का कंप्यूटराइज्ड रिपोर्ट उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप/एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी एलटी एवं डीईओ को सीएमओ डॉ0 चन्दप्रकाश,अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 एस. एन. त्रिपाठी,डिप्टी सीएमओ डॉ0 आरडी कुशवाहा द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस दौरान डॉ0 बैजनाथ चौधरी एलटी विजयकृष्ण द्विवेदी,सन्तोष गौड़,दीपक चौहान,रविंद्र सिंह,नसीम अंसारी सहित जनपद के समस्त एलटी एवं डीईओ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






