सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज में खुला प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर सस्ती एवं अच्छी गुणवत्ता युक्त दवाएं उपलब्ध मिलेंगी
कैम्पियरगंज, गोरखपुर।
राज्य सरकार की योजना अन्तर्गत प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र अनिवार्य कर दिया गया है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैम्पियरगंज में भी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत एक नया केंद्र खोला गया है, जहाँ सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध मिलेंगी। यह जानकारी केन्द्र संचालक प्रसन्न श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने कहा कि सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध होने से मरीजों को आर्थिक बोझ से राहत मिलेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के संचालन में शीघ्रता के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों की विशेष भूमिका रही है।
What's Your Reaction?
