महानिदेशक रेसुबल ने ऐशबाग जं0 का किय निरीक्षण
महानिदेशक रेसुबल ने ऐशबाग जं0 का किय निरीक्षण
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- सोनाली मिश्रा(महानिदेशक/रेसुबल, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली) ने पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट-ऐशबाग जं0 का निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुबल, गोरखपुर तारिक अहमद एवं वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब, पू0उ0रे0 लखनऊ मण्डल का पदभार देख रहे उपमहानिरीक्षक/प्रशिक्षण चन्द्र मोहन मिश्र भी मौजूद रहे।
रेसुबल, ऐशबाग को यात्री सुरक्षा एवं यात्री विषयक अपराधों की तकनीकी आधार पर प्रभावी रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया।
उस के बाद सोनाली मिश्रा द्वारा जगजीवन राम रेसुबल अकादमी/लखनऊ का विस्तृत निरीक्षण किया गया और निदेशक बी.वेंकटेश्वर राव तथा उपमहानिरीक्षक/प्रशिक्षण चन्द्र मोहन मिश्र को तकनीकी प्रशिक्षण, कौशल प्रबन्धन आधारित पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रशिक्षण पर जोर दिया गया।
सोनाली मिश्रा के द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक पू0उ0रे0 कार्यालय परिसर स्थित वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेसुबल कार्यालय, पू0उ0रे0 लखनऊ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सोनाली मिश्रा द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के साथ रेलवे सुरक्षा बल के महत्वपूर्ण मुद्दों एवं प्रबन्धन के सम्बन्ध में बैठक किया गया।
वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित अपर पुलिस महानिदेशक/राजकीय रेलवे पुलिस, उ0प्र0 लखनऊ प्रकाश डी के साथ यात्रियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से वार्ता करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए वर्तमान टेक्नोलाॅजी पर जोर देते हुए टेक्नोलाॅजी का बेहतर इस्तेमाल करने व यात्री विषयक अपराधों के नियंत्रण सुरक्षात्मक कदम उठाने एवं रेसुबल के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए निर्देशित किया गया।
महानिदेशक ने मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, पू0उ0रे0 लखनऊ के बहुउद्देशीय हाल में लखनऊ मण्डल के सभी प्रभारी निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल के साथ मीटिंग किया जिसमें मुख्य रूप से यात्रियों के साथ होने वाले अपराधों एवं रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले अपराधियों के साथ वर्तमान टेक्नोलाॅजी का अधिक से अधिक उपयोग करने, यात्री सुरक्षा एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा में रेसुबल के कार्याें व उनके बेहतर प्रबन्धन के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।
सोनाली मिश्रा ने वर्तमान टेक्नोलाॅजी CCTNS, ICJS, FRS, NAFIS इत्यादि पर जोर देते हुए टेक्नोलाॅजी का बेहतर इस्तेमाल कर अपराध नियंत्रण के बारे में निर्देशित किया गया।
What's Your Reaction?
