मथुरा की तान्या बनी मिस यूनिवर्स यूपी

हिन्द भास्कर
लखनऊ । रंग बिरंगी लाइटों के बीच फिल्मी संगीत पर रैंप पर कैटवॉक कोई बड़ी-बड़ी मॉडल्स नहीं बल्कि यूपी की लड़कियां थी इनके कैटवॉक और फैशन के जलवे के आगे बड़े-बड़े मॉडल्स भी फेल हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित मिस यूनिवर्स यूपी के ग्रैंड फिनाले में जब इन लड़कियों ने तेज म्यूजिक की धुन पर रैंपपर जैसे ही उतरी चारों ओर तालियां गूंजने लगी ।
यही नहीं हर कोई इनकी खूबसूरत अदाओं को देखकर फिदा हो गया। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 150 लड़कियों ने ऑडिशन राउंड में भाग लिया, जिसमें से 31 लड़कियां सेमीफाइनल राउंड के लिए चुनी गई और ग्रैंड फिनाले में 10 लड़कियों को स्थान मिला।
समारोह की मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी ऋतु सुहास और महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और मिस यूनिवर्स इंडिया के निदेशक निखिल आनंद थे। जबकि विशिष्ट अतिथि रिया सिंघा थीं जो 2024 में मिस यूनिवर्स इंडिया चुनी गई थीं ।
प्रतियोगिता में मथुरा की तान्या शर्मा के सर पर मिस यूनिवर्स यूपी का ताज सजा,वहीं गाजियाबाद की महक ढींगरा फर्स्ट रनर अप रहीं और लखनऊ की ही अंदलीब ज़ैदी सेकंड रनर अप चुनी गईं. इन तीनों विजयी प्रतिभागियों को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगियों को जज करने के लिए अमजद खान, रिया सिंघा, अदिति जग्गी रस्तोगी और राधिका मौजूद थे।
मिस यूनिवर्स उत्तर प्रदेश की निदेशक और क्वीनीफाइड इंक की फाउंडर प्रीति यादव ने बताया कि संस्था ने बीते कई वर्षों में हजारों महिलाओं का रैंप पर आने का सपना साकार किया है और इस बार मिस यूनिवर्स इंडिया के माध्यम से हमने उत्तर प्रदेश की लड़कियों को एक सुनहरा मंच प्रदान किया है जहां वह मॉडलिंग और सौंदर्य के क्षेत्र में अपने सपने को साकार कर सकती हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध अभिनेता अमन वर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम में एमरन फाउंडेशन की अध्यक्ष रेणुका टंडन , मनीषा नानू, गीता कपूर ,गौरव प्रकाश सहित शहर की गणमान्य हस्तियां उपस्थित थी।
What's Your Reaction?






