Sonbhadra:जंगल में आग की घटनाओं को रोकने की व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें डी0एफ0ओ0 - जिलाधिकारी

वृक्षारोपण की जीवितता प्रतिशत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश - बी एन सिंह
जिला वृक्षारोपण समिति/जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र।
जिला गंगा समिति सोनभद्र की बैठक कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं, नदी के किनारे स्वच्छता बनाये रखने के उद्देश्य से वृहद स्वच्छता सफाई अभियान तथा स्कूलों/विद्यालयों में जन जागरूकता कार्यक्रम आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसी प्रकार से घाट आधारित पर्यटन को बढ़ावा देना, घाटों का रखरखाव, स्वच्छता पखवाड़ा, मानसून काल में जल संरक्षण आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पौध रोपण के साथ ही ज्यादा संख्या में बीज के माध्यम से ही पौध तैयार किया जाये, उन्होंने कहा कि इस समय जंगलों में आग लगने की घटनाएं प्रकाश में आ रही है, आग की घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं डी0एफ0ओ0 सुनिश्चित करायें और रोस्टर के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों ड्यूटी लगायी जाये, जिससे कि आग लगने वाली घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि हरीतिमा ऐप पर वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत जिओटैग किया जाये, अन्य विभागों के वृक्षारोपण की सफलता व अनुरक्षण किया जाये, वर्षाकाल वृक्षारोपण 2024 को रोपित किये गये पौधों के सुरक्षा एवं सिंचाई की व्यवस्था की जाये, वर्ष 2023-24 व 2024-25 में कराये गये वृक्षारोपण की जीवितता प्रतिशत रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी कंज बिहारी वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






