यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की नई पहल, रेल वन ऐप के द्वारा अनारक्षित टिकट बुकिंग पर मिलेगा 3% की छूट
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की नई पहल, रेल वन ऐप के द्वारा अनारक्षित टिकट बुकिंग पर मिलेगा 3% की छूट
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नए-नए प्रयास कर रहा है इसी कड़ी में रेलवे ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
आप को बता दे रेलवे ने यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग कराने के लिए ‘रेल वन एप’(Rail One app) पर विशेष प्रावधान लागू करने का निर्णय लिया गया है। जिस के अंतर्गत अब ‘रेल वन एप’ पर R&Wallet(आर-वॉलेट) को छोड़कर सभी डिजिटल भुगतान जैसे( यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि) से अनारक्षित टिकट बुक कराते है तो उन्हें 3% की बोनस कैशबैक की सुविधा प्रदान की जा रही है।
ये योजना दिनांक 14 जनवरी, 2026 से 14 जुलाई, 2026 तक लागू रहेगी।
What's Your Reaction?
