जेआरआरपीएफ अकादमी में उप-निरीक्षक कैडेटों एवं कांस्टेबल रिक्रूट्स का भव्य दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

जेआरआरपीएफ अकादमी में उप-निरीक्षक कैडेटों एवं कांस्टेबल रिक्रूट्स का भव्य दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

Dec 28, 2025 - 12:54
 0  18
जेआरआरपीएफ अकादमी में उप-निरीक्षक कैडेटों एवं कांस्टेबल रिक्रूट्स का भव्य दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल (जे.आर.आर.पी.एफ) अकादमी, लखनऊ में नव-प्रवेशित उप-निरीक्षक कैडेटों एवं कांस्टेबल रिक्रूट्स के कठोर प्रशिक्षण की सफल समाप्ति के उपलक्ष्य में एक भव्य पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर तारिक अहमद, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (IG-cum-PCSC), रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि बी. वेंकटेश्वर राव, महानिरीक्षक-सह-निदेशक, जे.आर.आर.पी.एफ अकादमी, ने प्रशिक्षुओं को सेवा की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ, जहाँ उत्तर पूर्व रेलवे के IG/RPF ने कर्तव्य पथ पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर आरपीएफ कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत, मुख्य अतिथि द्वारा संकाय सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं के साथ प्रतीकात्मक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति बल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उप-निरीक्षक कैडेटों एवं कांस्टेबल रिक्रूट्स ने अपना प्रारंभिक प्रशिक्षण 17.02.2025 को जे.आर.आर.पी.एफ अकादमी, लखनऊ में आरंभ किया था तथा उन्होंने अंतिम परीक्षाओं में सफलतापूर्वक उत्तीर्णता प्राप्त की। परेड का नेतृत्व उप-निरीक्षक कैडेट हेमलता एस. द्वारा किया गया। यह परेड अनुशासन, सहनशक्ति एवं उत्कृष्ट समन्वय का भव्य प्रदर्शन थी, जो महीनों के कठोर प्रशिक्षण का प्रतीक है।

प्रशिक्षण बैच के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया

  • उप-निरीक्षक कैडेट हेमलता एस. सर्वश्रेष्ठ समग्र कैडेट
  • उप-निरीक्षक कैडेट पवन राठौर सर्वश्रेष्ठ आउटडोर कैडेट
  • उप-निरीक्षक कैडेट सर्वेश तिवारी सर्वश्रेष्ठ इंडोर कैडेट

इसी प्रकार, कांस्टेबल रिक्रूट्स वर्ग में

  • लेडी कांस्टेबल सोनू - सर्वश्रेष्ठ समग्र एवं सर्वश्रेष्ठ आउटडोर
  • अनीता - सर्वश्रेष्ठ इंडोर

इस गरिमामय अवसर पर अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें चंद्र मोहन मिश्रा, उप महानिरीक्षक/प्रशिक्षण, अरुण चौरसिया, उप महानिरीक्षक/आरपीएफ, आरडीएसओ, लखनऊ; राजाराम, सेवानिवृत्त महानिरीक्षक/आरपीएफ; तथा अतुल श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त महानिरीक्षक/आरपीएफ, सहित अन्य सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी एवं अकादमी के संकाय सदस्य शामिल थे।

नव-पास आउट उप-निरीक्षक कैडेटों एवं कांस्टेबल रिक्रूट्स के परिजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और परेड का अवलोकन कर इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बने। वरिष्ठ आरपीएफ अधिकारियों एवं अकादमी संकाय की गरिमामय उपस्थिति ने इस आयोजन को जे.आर.आर.पी.एफ अकादमी के इतिहास का एक स्मरणीय दिवस बना दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow