विशाल सिंह ने संभाला संस्कृति विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक का पद,नए दायित्वों के साथ शुरू किया कार्य
विशाल सिंह ने संभाला संस्कृति विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक का पद,नए दायित्वों के साथ शुरू किया कार्य

By:- Nirjala
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- बुधवार जवाहर भवन, लखनऊ स्थित संस्कृति निदेशालय में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक के रूप में विशाल सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
विशाल सिंह द्वारा अपने प्रशासनिक जीवन में अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन सफलता पूर्वक किया है। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे भदोही जनपद में जिलाधिकारी एवं बीडा के सीईओ के पद पर तथा अयोध्या में नगर आयुक्त एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।
संस्कृति विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के बाद विशाल सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं आगामी आयोजनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत समृद्ध एवं गौरवशाली है और उसका संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार करना हमारी प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर अपर निदेशक संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय श्रीमती सृष्टि धवन, वित्त नियंत्रक, संस्कृति निदेशालय दिलीप कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






