पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के द्वारा डायल 112 की 12 नवीन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के द्वारा डायल 112 की 12 नवीन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल तथा सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान जनपद को प्राप्त हुई डायल-112 की 12 नए वाहनों को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
ये वाहन उन गाड़ियों के स्थान पर उपलब्ध कराए गए हैं जो अपने निर्धारित समयावधि पूर्ण कर कंडम श्रेणी में आ चुकी थीं। नवीन वाहन जनपद की फुट पेट्रोलिंग क्षमता आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र तथा रिस्पॉन्स टाइम को और अधिक प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। उक्त वाहनों के संचालन से पुलिस बल को घटनास्थलों पर त्वरित एवं समयबद्ध पहुंच सुनिश्चित करने में विशेष सहायता मिलेगी।
आगे उन्होंने बताया की नई गाड़ियों के शामिल होने से पूरे जनपद में फुट पेट्रोलिंग,इवेन्ट रिस्पॉन्स, आपातकालीन घटनाओं पर समयबद्ध कार्रवाई, तथा थाना मोबाइल इकाइयों के समन्वय में उल्लेखनीय सुधार होगा डायल-112 टीम को बेहतर संसाधन उपलब्ध होने से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पुलिस की पहुंच और तेज व सुलभ होगी।
भविष्य में भी जनपद में संचालित पुरानी,अक्रिय या कण्डम वाहनों को क्रमवार रिप्लेसमेंट योजना के तहत बदला जाता रहेगा, जिससे पुलिसिंग का स्तर और अधिक मजबूत व आधुनिक होता रहेगा।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नई वाहनों की उपलब्धता से जनपद पुलिस की त्वरित सेवा क्षमता में वृद्धि होगी तथा जन-सुरक्षा कानून-व्यवस्था और आपातकालीन सहायता से जुड़े कार्यों में दक्षता और तत्परता सुनिश्चित होगी।
पुलिस लाइन डायल-112 प्रभारी दौलत यादव व प्रतिसार निरीक्षक राजीव राय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
What's Your Reaction?
