घने कोहरे में स्कूल बस और कार की हुई आमने सामने से ज़ोरदार टक्कर
घने कोहरे में स्कूल बस और कार की हुई आमने सामने से ज़ोरदार टक्कर
प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- कोतवाली देहात क्षेत्र में शनिवार सुबह पहले दिन हुए घने कोहरे के कारण एक स्कूली बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। रामगमन वन मार्ग पर भुवालपुर-डोमीपुर के पास यह हादसा सुबह 8:30 बजे हुआ। हादसे के समय बस बच्चों को लेने जा रही थी, जिसमें दो-तीन बच्चे सवार थे। इस घटना में किसी भी बच्चे या कार सवार को कोई चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम थी। इसी वजह से दोनों वाहन चालक एक-दूसरे को समय पर देख नहीं पाए और टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे हटवाकर यातायात को सुचारु कराया।
पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की है। यह घटना दर्शाती है कि सर्दी के शुरुआती दिनों में ही घना कोहरा सड़क हादसों का कारण बन सकता है। ऐसे में वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की आवश्यकता है।
What's Your Reaction?
