सहकारिता मंत्री ने यू.पी सी.एल.डी.एफ मुख्यालय भवन का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

सहकारिता मंत्री ने यू.पी सी.एल.डी.एफ मुख्यालय भवन का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

Apr 5, 2025 - 16:18
 0  37
सहकारिता मंत्री ने यू.पी सी.एल.डी.एफ मुख्यालय भवन का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

By:- Amitabh Chaubey

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) सहकारिता जे0पी0एस राठौर ने आवास एवं विकास परिषद की अवध बिहार योजना में उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (यू0पी0सी0एल0डी0एफ0) का निर्मित होने कार्यालय भवन का विधि विधान के साथ शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर राठौर ने कहा कि कार्यालय भवन का निर्माण 3866 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कराया जायेगा। संस्था का मुख्यालय ई0डी0 द्वारा अधिगृहीत किराये के भवन में स्थापित है तथा अभी तक संस्था का कोई निजी भवन नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्यालय का निर्माण भारत सरकार की नवरत्न कार्यदायी संस्था एनबीसीसी से शीघ्र ही प्रारम्भ कराया जायेगा, भवन के निर्माण से कार्यों में गतिशीलता आयेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow