मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ’रेलवे महोत्सव’ का आयोजन

मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ’रेलवे महोत्सव’ का आयोजन

Apr 5, 2025 - 12:56
 0  46
मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ’रेलवे महोत्सव’ का आयोजन

By:- Amitabh Chaubey

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- अशिमा मेहरोत्रा कार्यकारी निदेशक (हैरिटेज) रेलवे बोर्ड नई दिल्ली की मौजूदगी में 05 अप्रैल 2025 को मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ’रेलवे महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम पर लखनऊ मंडल के रेलवे अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान मैलानी-बिछिया के बीच एक विशेष हेरिटेज मीटरगेज ट्रेन संचालित की जाएगी। इस ट्रेन में मैलानी और इसके आसपास के क्षेत्रों के स्कूली बच्चे सफर करेंगे। यात्रा के दौरान बच्चों को मैलानी रेलवे स्टेशन के इतिहास के बारे में बताया जाएगा, जिससे उन्हें रेलवे की विरासत और महत्व के बारे में पता चले।

यह आयोजन न केवल रेलवे के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि बच्चों के लिए एक शैक्षिक और रोमांचक अनुभव भी प्रदान करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow