पंकज चौधरी बने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष, पार्टी ने कहा पंकज चौधरी पर भरोसा भी है और उम्मीदें भी
पंकज चौधरी बने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष, पार्टी ने कहा पंकज चौधरी पर भरोसा भी है और उम्मीदें भी
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है। भरोसे की आखिरी मुहर लग चुकी है और यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को। पंकज चौधरी यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष बने है। पीयूष गोयल ने पंकज चौधरी के नाम का एलान किया। पूर्वांचल से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समीकरणों तक, हर जगह वे एक विश्वसनीय, संतुलित और अनुभवी चेहरा माने जाते हैं।
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पंकज चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि 2027 में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी और इस बार 2017 के रिकॉर्ड को तोड़ेगी। आगे उन्होंने कहा कि 2027 में सपा का सूपड़ा साफ करना है और विपक्ष के गुब्बारे की हवा निकालनी है। मौर्य ने बीजेपी के विजय के प्रति आश्वस्त रहते हुए ‘बाकी सब जाइये, भूल याद रखिये कमल का फूल’ का संदेश दिया।
वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी पंकज चौधरी की सराहना करते और बधाई देते हुए कहा कि उनका सफर गोरखपुर से शुरू होता है और वह कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। पंकज चौधरी देश के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं। सात बार जनता का आशीर्वाद पाने वाले, ज़मीन से जुड़े, शांत स्वभाव और संगठन में गहरी पकड़ रखने वाले चौधरी साहब महराजगंज की मिट्टी से उठकर आज उस मुकाम पर पहुंचे हैं, जहां पूरा प्रदेश उन्हें नई दिशा देने की उम्मीद के साथ देख रहा है।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी ने कहा की पार्टी के लिए चार सबसे महत्वपूर्ण चीजें कार्यालय, कार्यकर्ता, कार्यक्रम और कोष,कार्यकर्ता मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं मै इन के लिए, लड़ूंगा, अड़ूंगा और भिड़ूंगा भी।
What's Your Reaction?
