जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Aug 16, 2025 - 15:02
 0  36
जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- 15 अगस्त को देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी, लखनऊ परिसर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमे अकादमी में तैनात बल सदस्यों, प्रशिक्षुओं एवं परिजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा बल के निदेशक बी. वेंकटेश्वर राव द्वारा शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक पर रीथ चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा सैल्युटिंग बेस पर ध्वजारोहण किया गया इस दौरान परेड़ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। ध्वजारोहण के बाद सभी उपस्थित अधिकारियों, जवानों एवं कर्मचारियों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया।

अपने संबोधन में निदेशक ने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों और मूल्यों को अपनाते हुए देश और समाज की सेवा में तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने बल के जवानों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सत्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया साथ ही अकादमी में तैनात अनिल कुमार पाण्डेय/सहायक सुरक्षा आयुक्त/प्रशिक्षण एवं महेन्द्र कुमार/सहायक उप निरीक्षक को वर्ष 2025 में भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित होने पर बधाई दी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow