JRRPF बैंड की मधुर धुनों ने काकोरी को स्मरण, गर्व और राष्ट्रीय एकता के मंच में परिवर्तित किया
JRRPF बैंड की मधुर धुनों ने काकोरी को स्मरण, गर्व और राष्ट्रीय एकता के मंच में परिवर्तित किया

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- काकोरी, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में दर्ज ऐतिहासिक काकोरी रेलवे स्टेशन पर एक गंभीर किंतु प्रेरणादायी समारोह का आयोजन किया गया। JRRPF अकादमी के रेलवे सुरक्षा बल बैंड ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
कार्यक्रम में गहन देशभक्ति का वातावरण व्याप्त था, जब विशिष्ट बैंड ने अमर देशभक्ति गीतों की प्रेरक प्रस्तुतियां दीं। हर स्वर में उन वीरों के साहस, बलिदान और अटूट संकल्प की गूंज थी, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
1925 के काकोरी कांड से अमर हो चुके इस स्टेशन की पृष्ठभूमि में गूंजते ये स्वर इतिहास और स्वतंत्र भारत की धड़कन को एक सूत्र में पिरोते प्रतीत हुए। बल के सदस्यों, रेलवे अधिकारियों और आम नागरिकों ने इस आयोजन को साक्षी भाव से देखा, जहां इन सुरों ने न केवल अतीत की स्मृतियों को जीवंत किया, बल्कि उन मूल्यों को संजोने का संदेश भी दिया जिनके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने संघर्ष किया।
जब तिरंगा सावन की मंद बयार में लहराया, तब JRRPF बैंड की मधुर धुनों ने काकोरी को स्मरण, गर्व और राष्ट्रीय एकता के मंच में परिवर्तित कर दिया। हमारे प्रिय राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर एक सच्ची और भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
What's Your Reaction?






