पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बादशाहनगर स्थित मनोरंजन हॉल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने की और इसका निर्देशन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (वमंसुआ) चन्द्र मोहन मिश्र द्वारा किया गया।
वहीं पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रुति गुप्ता एवं पदाधिकारियों ने रोगियों को फल वितरित किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और साथ ही बादशाहनगर चिकित्सालय में मरीज़ो के तीमारदारों के खानपान की सुविधा के लिए (आहारिका) स्टाल का शुभारम्भ फीता काटकर किया।
कार्यक्रम की विशेषताएं:
मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में ध्वजारोहण समारोह आयोजित - जवानों, रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की उत्साहपूर्वक सहभागिता - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज को सम्मानपूर्वक फहराया गया।
कार्यक्रम का महत्व:
इस ध्वजारोहण कार्यक्रम ने रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा दिया। यह आयोजन हमारे राष्ट्र की स्वतंत्रता और संप्रभुता का प्रतीक है।
आयोजकों की सराहना:
मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने सभी जवानों, अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी सहभागिता और उत्साह के लिए धन्यवाद दिया।
What's Your Reaction?






