राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी डॉ0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती

राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी डॉ0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती

Apr 13, 2025 - 13:08
 0  24
राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी डॉ0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती

By:- Amitabh Chaubey

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- 14 अप्रैल को पूरे प्रदेश में डॉ0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती अत्यंत गरिमा एवं राजकीय सम्मान के साथ मनाई जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर इस अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। विशेष अवसर पर जिलों में भव्य समारोहों, विचार गोष्ठियों एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

वहीं, जयंती से एक दिन पूर्व 13 अप्रैल को प्रदेश के समस्त पार्कों एवं स्मारकों की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी। उन सभी पार्कों में जहां महापुरुषों, राष्ट्रनायकों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, की साफ-सफाई की जाएगी। इस अभियान में स्थानीय जनता के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी भी सहभाग करेंगे।

14 अप्रैल को जिलों के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि डॉ0 अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। उनके जीवन व कृतित्व पर आधारित विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। राज्यभर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें डॉ0 आंबेडकर के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदानो कि चर्चा कि जाएगी।

मुख्य सचिव द्वारा समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं इन आयोजनों में भाग लें तथा जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow