लखनऊ स्टेशन पर महिला ने जुड़वाँ बच्चों को दिया जन्म
लखनऊ स्टेशन पर महिला ने जुड़वाँ बच्चों को दिया जन्म
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15910 में एक परिवार लालगढ़ से समस्तीपुर की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान ट्रेन के लखनऊ स्टेशन पहुंचने से पहले महिला यात्री हीरा देवी पत्नी छोटू, निवासी समस्तीपुर को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।महिला के परिजनों द्वारा इस संबंध में रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दी गई।
सूचना प्राप्त होते ही उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अधिकारियों ने लखनऊ स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही महिला यात्री को स्टेशन पर सुरक्षित उतारकर महिला आरपीएफ कर्मियों, उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय, तथा एमर्जेंसी मेडिकल रूम की चिकित्सक टीम द्वारा तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। साथ ही 108 एम्बुलेंस सेवा को भी तत्काल बुलाया गया।
किंतु एम्बुलेंस पहुंचने से पूर्व ही चिकित्सक दल द्वारा महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया जिस महिला ने दो जुड़वाँ शिशुओं (एक बालक एवं एक बालिका) को जन्म दिया। वहीं प्रसव के बाद जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। महिला ने स्वयं अस्पताल जाने से इंकार किया और रेलवे द्वारा प्रदान की गई तत्काल चिकित्सीय सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?
