रेलवे सुरक्षा बल ने बिजली कॉपर वायर की चोरी करते हुए अभियुक को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल ने बिजली कॉपर वायर की चोरी करते हुए अभियुक को किया गिरफ्तार

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोमती नगर के उप निरीक्षक ललितेश कुमार सिंह को मुखबिर के द्वारा मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए हबीबर अली, पुत्र अशरफ अली, निवासी ग्राम थाना बालापारा, जिला बरपेटा (असम), उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
वह रेलवे वाशिंग लाइन गोमती नगर पर बिजली कॉपर वायर की चोरी करते पकड़ा गया। जिस का मुकदम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोमती नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 02/25 अंतर्गत धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट के तहत अभियुक्त को दिनांक 30 सितंबर 2025 तक जिला कारागार लखनऊ में भेज दिया गया है
What's Your Reaction?






