मुख्यमंत्री योगी ने ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर उठाया ऐतिहासिक कदम
मुख्यमंत्री योगी ने ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर उठाया ऐतिहासिक कदम

By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- मुख्यमंत्री योगी ने निर्णय लिया है कि राज्य में अब ट्रांसजेंडर समुदाय को भी राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। जिस से वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सस्ते या मुफ्त राशन की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
आप को बता दे कि योगी सरकार अब विशेष अभियान चलाकर ट्रांसजेंडर नागरिकों को राशन कार्ड मुहैया कराएगी। इसके तहत उन्हें पात्र गृहस्थी राशन कार्ड जारी कर खाद्यान्न की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। वहीं खाद्य एवं रसद विभाग ने निर्देश जारी किया है।
जिस के अनुसार, राज्य के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा और ऐसे ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की पहचान की जाएगी, जो अभी तक किसी कारणवश राशन कार्ड से वंचित हैं। सरकार अब ऐसे ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को राशन कार्ड जारी करेंगी।
What's Your Reaction?






