मोदी की सोच में गांधी, अंबेडकर, दीनदयाल के सपनों का भारत:धर्मेंद्र सिंह

Sep 23, 2025 - 21:38
 0  72
मोदी की सोच में गांधी, अंबेडकर, दीनदयाल के सपनों का भारत:धर्मेंद्र सिंह

हिन्द भास्कर।

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को एक चर्चा में बांधना असंभव है. मोदी ने अपनी विराट सोच से अथाह सागर से दिखने वाले कार्यों को गागर में समाहित कर भारत को असीम गौरव प्रदान किया है।

 उक्त विचार आज गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा स्थानीय एक होटल में आयोजित "मोदी के 11 वर्ष-एक विमर्श" कार्यक्रम में महापौर डॉक्टर मंगलेश ने व्यक्त किया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने कहा कि इन 11 वर्षों में मोदी के प्रयासों से भारत पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा स्थापित अपनी छवि बदलते हुए पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित होने की ओर अग्रसर है.

 इसके पूर्व गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवर्तन किया. उन्होंने कहा कि पत्रकार अपना मत नहीं देता है,वह समाज की सोच को मात्र शब्द देता है. इस क्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से आए लोगों के विचारों को जानने के लिए यह विमर्श आमंत्रित किया गया है. 

 मुख्य अतिथि पं. दी.द. उ. विश्वविद्यालय गोरखपुर की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने अपने लघु संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की विराट सोच से भारत शिक्षा, रक्षा, चिकित्सा, वाणिज्य और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है और उन ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है जो कभी असंभव नजर आती थी.

 मुख्य वक्ता पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंजीनियर पंकज सिंह ने भारत की प्रगति को रेल से जोड़ते हुए कहा कि मोदी जी ने संचार रक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट प्रगति के साथ सुदृढ भारत व स्वच्छ भारत पर भी जोर देकर भारत की छवि विदेश में बदली।

 विशिष्ट वक्ता बुद्धा पीजी कॉलेज के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर डॉ गौरव तिवारी ने कहा कि भारत ने सामाजिक आर्थिक स्वास्थ्य और रक्षा में काफी दृढ़ता से कदम रखा है लेकिन शिक्षा में अभी बहुत से कार्य सुधार बाकी है 

 विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि मोदी के कार्यों में गांधी अंबेडकर और दीनदयाल उपाध्याय की छवि नजर आती है, जब वह गांव ग्रामीण अंचल के अंतिम व्यक्ति और महिलाओं के संदर्भ में अपनी विराट सोच को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि लोहिया ने कहा था कि राम और कृष्ण के बिना भारत अधूरा है. मोदी ने 550 वर्षों के संघर्ष को विराम देते हुए भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया,धारा 370 को हटाया जाना उनकी दृढ़ता का प्रतीक है. आज गांव में महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय, गरीबों के लिए अन्न, निराश्रितों के लिए आवास और पेयजल के साथ चिकित्सा के लिए आयुष्मान एक वरदान के रूप में नजर आता है.

 विशिष्ट अतिथि आरपीएम अकैडमी के प्रबंध निदेशक अजय शाही ने कहा कि आज दुनिया जिस जेन जी की बात कर रही है मोदी जी की नीतियों में यह वर्षों पूर्व ही परिलक्षित हो चुका था. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से उन्होंने शिक्षा में स्किल डेवलपमेंट के जरिए आमूल चूल परिवर्तन कर युवाओं को रोजगार का एक बेहतर अवसर प्रदान किया।  

 विशिष्ट अतिथि पूर्व पत्रकार एवं युवा ओजस्वी विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मोदी का नाम आज आतंकवादियों के लिए मृत्युफांस के रूप में बन गया है। एक समय था जब आतंकवादियों के दम पर पाकिस्तान आंखें दिखाता था, आज वह सारे विश्व में गिड़गिड़ाता फिरता है कि मोदी से बचाओ। आज भारत 90 से अधिक देशों को शस्त्रों की आपूर्ति करता है. आज भारत विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन चुका है। आज भारत का सम्मान अमेरिका और रूस ऐसे देश भी करने के लिए बाध्य है. महिला सशक्तिकरण के रूप में महिलाओं को 33% प्रतिशत का आरक्षण देने का साहसिक कार्य भी मोदी जी ने किया। उनकी विकास गाथा अकथनिया है.।

 अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान करने का सम्मान किया गया

 कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी गोरखपुर के उद्घोषक मृत्युंजय उपाध्याय नवल ने किया।

 इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के की जनसंपर्क सलाहकार सीपी चौहान,गोजए महामंत्री अरुण कुमार सिंह, प्रेस क्लब गोरखपुर के संयुक्त मंत्री कुंवर शील वर्धन प्रताप नारायण सिंह, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow