साइबर संबंधित फ्रॉड से बचने के लिए 1930 डायल करें -डा. रागिनी दिक्षित

Feb 14, 2025 - 20:29
 0  29
साइबर संबंधित फ्रॉड से बचने के लिए 1930 डायल करें  -डा. रागिनी दिक्षित

गोरखपुर : हिन्द भास्कर।

डी.ए.वी.पी.जी.कॉलेज, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना, दयानंद इकाई के तत्वावधान में प्राचार्य बस प्रोफेसर शैल पांडेय के नेतृत्व में *साइबर सुरक्षा* विषय पर एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के नेतृत्व में स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

 महाविद्यालय से बक्शीपुर चौराहे एवं आसपास के क्षेत्र में *साइबर सुरक्षा, जीवन रक्षा* नारे के साथ स्वयंसेवकों ने मारवाड़ इंटर कॉलेज के सामने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने जन जागरण हेतु लोगों को अपने ओटीपी,आधार नंबर एवं अन्य जरूरी जानकारी को लोगों से शेयर ना करने की अपील की। रैली के पश्चात सभी स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए एवं साइबर सुरक्षा विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

 स्वयं सेविका उजाला ने सभी को समझाया कि यदि हम इंटरनेट पर कोई भी लिंक दबाकर कोई भी टॉपिक खोलते हैं और फिर उसे डिलीट कर देते हैं तो वह दोबारा खोला जा सकता है,क्योंकि वह स्थाई रूप से डिलीट नहीं होता। इसलिए हम सभी को सतर्क रहने की अत्यंत आवश्यकता है। बिना समझे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। इसी क्रम में आयोजित संगोष्ठी में महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ रागिनी दीक्षित ने सभी को ऐसी मुसीबत में परने पर *1930* नंबर डायल करके साइबर पुलिस को सूचित करने के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल पीजी कॉलेज, बड़हलगंज के हिंदी विभाग के आचार्य प्रोफेसर संजय कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने वर्तमान समय में डिजिटल युग में होने वाले विभिन्न अपराधों के विषय में हम सभी को जागरूक किया।डॉ संजय कुमार मिश्रा, इतिहास विभाग, डी.ए.वी.पी.जी.कॉलेज, गोरखपुर ने हम सभी को ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की सार्थकता एवं आवश्यकता के विषय में जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर नीतू,दृष्टि,विनय,आदित्य एवं रिया सहित सभी स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow