पेड़ लगाना ही उद्देश्य नहीं, पेड़ों की सेवा और बचाव होना चाहिए लक्ष्य - राजीव मिश्र
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
हिन्द भास्कर,
लखनऊ।
शहर के कैंट क्षेत्र राजेन्द्र नगर, सुभाष पार्क, तिलक नगर, नाका एवं भरतपुरी में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित “एक पेड़ माॅ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने वृक्षारोपण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ट्रस्टी राजीव मिश्रा द्वारा एक पेड़ माॅ के नाम वृक्ष का वृक्षारोपण करते हुए सम्पूर्ण शहर को हराभरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानो पर वृक्षारोपण किया।
राजीव मिश्रा ने कहा कि शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़ लगाना ही एक मात्र उपाय है। पेड़ लगाना ही हमारा उद्देश्य नही होना चाहिए बल्कि पेडों की सेवा करना भी हमारा लक्ष्य है।
राजीव मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को पौधे वितरित किया । वृक्ष हमारे जीवन का आधार है इसलिए प्रत्येक परिवार एवं व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं क्योंकि हरे वृक्ष हमें जीवनदायिनी आक्सीजन प्रदान करते हैं और प्रदूषण से भी मुक्ति दिलाते है।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत , मनोज श्रीवास्तव, अरविन्द अवस्थी, मंडल अध्यक्ष लवकुश त्रिवेदी, कार्यालय प्रभारी अवध क्षेत्र भाजपा अखिलेश त्रिपाठी, पार्षद राजीव बाजपेई सहित अन्य वरिष्ठजन, कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?