प्रेमी युगल ने पानी की टंकी से फंदा लगाकर की आत्महत्या
                                घटनास्थल पर मजनू चौकी प्रभारी ने पहुंचकर युवक युवती का कराया पंचनामा भेजा पोस्टमार्टम
हिंद भास्कर, सतीश कुमार
गोरखपुर ।चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत शनिवार को प्रेमी युगल ने पानी की टंकी के नीचे साड़ी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी जैसे ही गांव वालों को मिली पूरे गांव में कोहराम मच गया और काफी भीड़ इकट्ठा हो गई । घटना की सूचना प्राप्त होते ही मजनू चौकी प्रभारी अमित चौधरी अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पानी की टंकी के पास पहुंचकर युवक युवती के लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार लड़का निषाद था जिसका उम्र 19 वर्ष थी ।अनिल निषाद का पुत्र था जो मोहम्मदपुर माफी का निवासी था। लडकी कनौजिया थी उसकी उम्र 20 वर्ष थी जो जमुआड़ निवासी थी। दोनों के बीच प्रेम प्रपंच काफी दिनों से चल रहा था। घर वालों को इसके बारे में जब पता चला तो यह बात नागवार लगी और घर वालों ने अपने-अपने बच्चों को समझाया बुझाया दोनों की बिरादरी अलग-अलग है। दोनों प्रेमी युगल आहत हो कर आज शाम को जमुआड़ स्थित पानी की टंकी के नीचे फांसी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिये। दोनों का परिवार आहत है रोते-रोते बुरा हाल है।
What's Your Reaction?
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
