विश्वविद्यालय के हीरक जयंती पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की शृंखला में अंग्रेजी विभाग में 24 फरवरी को एलुमनी मीट

Feb 19, 2025 - 21:56
 0  45
विश्वविद्यालय के हीरक जयंती पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की शृंखला में अंग्रेजी विभाग में 24 फरवरी को एलुमनी मीट

कीर्ति चक्र से सम्मानित पुरातन छात्र नरेंद्र नाथ धर दुबे होंगे मुख्य अतिथि, कुलपति करेंगी अध्यक्षता

विश्वविद्यालय की हीरक जयंती के अवसर पर अंग्रेजी विभाग आयोजित कर रहा है कार्यक्रम

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा विश्वविद्यालय की हीरक जयंती के अवसर पर 24 फरवरी को एलुमनी मीट का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डीआईजी  नरेंद्र नाथ धर दुबे शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दुबे “फ्रॉम द क्लासरूम टू द बैटलफील्ड: इंस्पायरिंग जर्नी ऑफ करेज एंड ड्यूटी” विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भूतपूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित करना और वर्तमान विद्यार्थियों को उनके प्रेरणादायक सफर से अवगत कराना है।

उन्होंने कहा कि श्री दुबे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के डीआईजी हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 2003 में भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ग़ाज़ी बाबा के सफाए में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम न केवल विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को सहेजने का एक अवसर होगा, बल्कि वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow