यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार

Aug 22, 2024 - 23:04
 0  55
यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार

हिन्द भास्कर,सतीश कुमार

गोरखपुर । कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़ निवासी बैजू गौड़ पुत्र मनराज को वृहस्पतिवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे केएन भठ्ठे के पास से कैम्पियरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बैजू गौड़ पर एक युवती को शादी झांसा देकर यौन शौषण कर शादी से मुकरने के सम्बन्ध में पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया था। जिस पर कैम्पियरगंज पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 461/24 धारा 152(2) 64(2)(m) बीएन एस के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई को लेकर जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए उसे आज सुबह साढ़े दस बजे केएन ईंट भट्ठे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक बैजू गौड़ के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था। जिसके सम्बन्ध में युवक को आज एसआई रुद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल बब्लू यादव, धर्मेन्द्र यादव की टीम ने सूचना पर पहुंच कर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow