टैबलेट छात्रों के सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम है - ई० ए० एन० त्रिपाठी

पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पी०जी० कॉलेज आभूराम,तुर्कवलिया,गोरखपुर में 25 अगस्त 2025 को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया गोरखपुर के प्रबंधक ई० ए० एन० त्रिपाठी ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि छात्रों के सशक्तिकरण में टैबलेट की भूमिका अहम् है। आज इंटरनेट ने भौगोलिक सीमा को समाप्त कर दिया है। टैबलेट का सही दिशा में उपयोग कैरियर में बहुत उपयोगी होगा। पं०ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी के कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया गोरखपुर के प्राचार्य डॉ० राम सावले मिश्र ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से आप ज्ञान रुपी समुद्र में गोता लगा सकते है। सिर्फ टैबलेट का सदुपयोग करें और उनसे अच्छी चीज सीखने की चेष्टा करें।
कुल 156 छात्र छात्राओं में टैबलेट वितरित किया गया। जिलाधिकारी प्रशासन गोरखपुर पुरुषोत्तम दास गुप्ता, ई डिस्टिक मैनेजर गोरखपुर नीरज श्रीवास्तव, गवर्नमेंट आईटीआई गोरखपुर प्रशांत श्रीवास्तव का कार्यक्रम में अहम् योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ० वकील धर दूबे, डॉ० सत्यप्रकाश नारायण यादव, राजीव सिंह, राजकुमार यादव, ओंकार नाथ त्रिपाठी, अवनेश्वर नाथ त्रिपाठी, संदीप तिवारी, डॉ सतीश दुबे, भीमधर दुबे, शिवम द्विवेदी, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, श्रीमती वंदना पांडेय (बी०टी०सी०), श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी, श्रीमती वंदना पांडेय ,श्रीमती रंजू दुबे,श्रीमती अनिता पांडेय ,प्रतिष्ठा पाठक, सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






