एक वृक्ष मां के नाम; धरा को करना है हरा भरा
कैम्पियरगंज । पंडित त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी किसान इंटर कालेज आभूराम -तुर्कवलिया , गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में 05 जुलाई 2025 को' एक वृक्ष मां के नाम' लगाकर इस धरा को हरा भरा करने का संकल्प लिया गया।
विद्यालय के प्रबंधक ई० ए ०एन० त्रिपाठी , प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्विवेद्वी, कार्यक्रम अधिकारियों भोला, मोज्जमिल अहमद के नेतृत्व में सभी स्वयं सेवक सेविकाओं ने वृहद वृक्षारोपण किया।
विद्यालय के प्रबंधक ई० ए० एन० त्रिपाठी ने कहा कि वृक्षों से ही हमारा जीवन है। हमें यदि इस धरा को हरा भरा रखना है तो हमें वृक्ष लगाना होगा और उनकी रक्षा करनी होगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार द्विवेद्वी ने कहा कि इस धरा और पर्यावरण को हरा भरा बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होनें सभी को वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया।
विद्यालय मे इस अवसर पर एक इको क्लब का भी गठन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ शोभित श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन भोला ने किया
इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक, कर्मचारी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?






