गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए बड़े निर्णय
विषम सेमेस्टर की परीक्षाएँ होंगी वर्णनात्मक, सम सेमेस्टर में होंगे एमसीक्यू आधारित प्रश्न; बैक पेपर में भी लागू होगा वही परीक्षा मोड
गोरखपुर।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक प्रशासनिक भवन स्थित समिति कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने की। बैठक में विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिनमें अब विषम सेमेस्टर की परीक्षाएँ वर्णनात्मक (डिस्क्रिप्टिव) पद्धति से आयोजित की जाएंगी, जबकि सम सेमेस्टर की परीक्षाएँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (बहुविकल्पीय प्रश्न/MCQ) पद्धति से कराई जाएंगी।
साथ ही यह भी तय किया गया कि यदि कोई विद्यार्थी पूरक/बैक परीक्षा देता है, तो उसकी परीक्षा उसी पद्धति से आयोजित की जाएगी, जो संबंधित सेमेस्टर के लिए वर्तमान में निर्धारित है।
बैठक में मूल्यांकन प्रक्रिया एवं परीक्षा आयोजन से संबंधित अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि,
“विश्वविद्यालय में परीक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी, छात्रहितैषी और शैक्षणिक गुणवत्ता के अनुरूप बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। हमें विश्वास है कि इन सुधारों से विद्यार्थियों में विषय की गहन समझ विकसित होगी और सीखने की प्रकिया और अधिक प्रभावी बनेगी।”
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, परीक्षा नियंत्रक सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
